हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर ‘पारंपरिक भारतीय चिकित्सा आधुनिकीकरण, लोक स्वास्थ्य एवं औद्योगिक परिप्रेक्ष्य‘ विषय पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के चौथे दिन आज गुरुवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई कैबिनेट मंत्रियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
इस मौके पर धामी ने घोषणा की कि नेचुरोपैथी ;प्राकृतिक चिकित्सा डॉक्टरों का पंजीकरण होगा। वह उम्मीद करते हैं कि पतंजलि उत्तराखंड में विश्व स्तरीय नेचुरोपैथी अस्पताल खोलने में सरकार की मदद करेगा।
इससे पूर्व पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय शिक्षा बोर्ड का गठन कर ऐतिहासिक कार्य किया है। 1835 में जो मैकाले पाप करके गया था, उसको साफ करने का कार्य भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से करने जा रहा है। अब भारत में बच्चों का मानस भारतीयता के अनुसार तैयार किया जाएगा।
Tags CM PUSHKAR SINGH DHAMI PATANJALI pm modi YOGPEETH
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …