मुख्यमंत्री ने रवाना की अत्याधुनिक सुविधा युक्त एम्बुलेंस
team HNI
August 28, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य, हेल्थ
203 Views
- चारधाम यात्रा के दौरान तत्काल सुविधा मिलेगी
- संवेदना फाउंडेशन ने देवस्थानम बोर्ड को सौंपी एम्बुलेंस
- रूद्रप्रयाग और सोनप्रयाग के मध्य होगा एम्बुलेंस का संचालन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में संवेदना फाउंडेशन द्वारा ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड एवं क्रि फाउंडेशन दिल्ली के सहयोग से आधुनिक सुविधा युक्त एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनपद रुद्रप्रयाग के लिये रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एम्बुलेंस चारधाम यात्रा के दौरान लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में मददगार होगी। इस प्रकार के जन सेवा के कार्यों में सहयोग की सराहना की। इस सम्बंध में आयुक्त गढ़वाल एवं चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि यह एम्बुलेंस संवेदना फाउंडेशन तथा ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा उपलब्ध करायी गई है। यह एम्बुलेंस सोनप्रयाग से रूद्रप्रयाग के मध्य संचालित होगी।
इस अवसर पर संवेदना फाउंडेशन ट्रस्टी विनोद भट्ट, ब्रह्मोस फाउंडेशन ट्रस्टी वी. के. पांडेय, पूर्व दर्जाधारी राजेंद्र अंथ्वाल, अभिनव भट्ठ, देवस्थानम बोर्ड से अनिल ध्यानी, प्रमोद नौटियाल, डाॅ. हरीश गौड़, बल्लभ सेमवाल, कुलदीप नेगी आदि मौजूद रहे।
AMBULANCE CHAR DHAM CM PUSHKAR SINGH DHAMI DELHI RUDRAPRAYAG uttarakhand 2021-08-28