Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / स्वामी कैलाशानंद के प्रथम संन्यास दीक्षा समारोह में शामिल हुए धामी

स्वामी कैलाशानंद के प्रथम संन्यास दीक्षा समारोह में शामिल हुए धामी

हरिद्वार। आज शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जगद्गुरु आश्रम कनखल में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद जी महाराज के प्रथम संन्यास दीक्षा समारोह में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर धामी ने कहा कि निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद जी महाराज के दीक्षा समारोह की वजह से आज मुझे सभी पूज्य संतों का एक साथ आशीर्वाद मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। जीवन में सफलता के लिये पूज्य संतों का आशीर्वाद बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा… ‘बिनु हरि कृपा मिलहि न संता।’ सत्संग का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि सत्संग का मनुष्य के जीवन में काफी प्रभाव पड़ता है, जिस तरह का सत्संग होगा, उसी तरह का मनुष्य का आचार-व्यवहार होगा।
समारोह को जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम, जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, स्वामी महामंडलेश्वर कैलाशानंद जी महाराज, स्वामी हरिचेतनानंद जी, स्वामी चिदानंद मुनि, आचार्य बाल कृष्ण, युग पुरुष परमानन्द जी महाराज, महंत प्रेम गिरिजी महाराज, हरिगिरि जी महाराज, महंत विज्ञानानंद जी महाराज, श्री पदम जी, सतपाल ब्रह्मचारी जी महाराज, देवानंद सरस्वती जी महाराज, तन्मय वशिष्ठ, महामंत्री श्रीगंगा सभा, राजीव शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष आदि ने सम्बोधित किया। मंच का संचालन खाड़ा परिषद व मंसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी जी महाराज ने किया।

जगद्गुरु आश्रम कनखल पहुंचने पर धामी का शाल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद, ललितानंद जी महाराज, कमलदास जी महाराज, महेश पुरी जी महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, महामंत्री विकास तिवारी, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसडीएम पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। जगद्गुरु आश्रम कनखल के पश्चात धामी ने जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज से हरिहर आश्रम पहुंचकर भेंट की। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट भी उपस्थित थीं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply