Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड हित में तीरथ ने लिया एक बड़ा फैसला!

उत्तराखंड हित में तीरथ ने लिया एक बड़ा फैसला!

  • सीएम ने सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक और कई राष्ट्रीय समितियों से जुड़े अनुभवी डॉ. आरबीएस रावत को बनाया अपना प्रमुख सलाहकार

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए वन विभाग के सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक और राष्ट्रीय स्तर की कई समितियों से जुड़े अनुभवी डॉ. आरबीएस रावत को अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि डॉ. रावत की प्रमुख सलाहकार पद पर नियुक्ति से संबंधित फाइल अनुमोदित कर दी गई है। डॉ. रावत के अनुभवों का लाभ राज्य के विकास में उठाया जाएगा। गौरतलब है कि सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक डा. रावत वर्तमान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि के उत्तराखंड प्रांत संयोजक भी हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री जल्द ही विभिन्न क्षेत्रों के कुछ और विशेषज्ञों को सलाहकार नियुक्त कर सकते हैं। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply