देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज रविवार सुबह देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लालतप्पड़ में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां अधिकारियों और कर्मचारियों से फ्लाईओवर के काम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक हाईवे पर फ्लाई ओवर का काम पूरा हो जाएगा।

गौरतलब है कि लालतप्पड़ में बन रहे इस फ्लाईओवर से देहरादून-हरिद्वार की दूरी और कम हो जाएगी। वहीं यह इलाका एलीफेंट कॉरिडोर भी है। यहां लगातार वाहनों की आवाजाही से वन्यजीवों के साथ इंसानों की भी जान को खतरा रहा करता था। फ्लाईओवर के बनने से लोगों को सहुलियत हो सकेगी।
इसके बाद सीएम हरिद्वार के अवधूत मंडल में हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे। यहां से वह अटल बिहारी बाजपेयी विश्राम गृह में जाएंगे। दोपहर को वे हरिद्वार में कुंभ मेले के लिए होने वाले कार्यो का निरीक्षण करेंगे। उनके साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, विधायक आदेश चैहान, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
Hindi News India