Saturday , May 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / त्रिवेंद्र ने कहा, लालतप्पड़ में फ्लाईओवर पर 1 फरवरी से दौड़ेंगे वाहन

त्रिवेंद्र ने कहा, लालतप्पड़ में फ्लाईओवर पर 1 फरवरी से दौड़ेंगे वाहन

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज रविवार सुबह देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लालतप्पड़ में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां अधिकारियों और कर्मचारियों से फ्लाईओवर के काम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक हाईवे पर फ्लाई ओवर का काम पूरा हो जाएगा। 

गौरतलब है कि लालतप्पड़ में बन रहे इस फ्लाईओवर से देहरादून-हरिद्वार की दूरी और कम हो जाएगी। वहीं यह इलाका एलीफेंट कॉरिडोर भी है। यहां लगातार वाहनों की आवाजाही से वन्यजीवों के साथ इंसानों की भी जान को खतरा रहा करता था। फ्लाईओवर के बनने से लोगों को सहुलियत हो सकेगी। 
इसके बाद सीएम हरिद्वार के अवधूत मंडल में हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे। यहां से वह अटल बिहारी बाजपेयी विश्राम गृह में जाएंगे। दोपहर को वे हरिद्वार में कुंभ मेले के लिए होने वाले कार्यो का निरीक्षण करेंगे। उनके साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, विधायक आदेश चैहान, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply