Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चंपावत उपचुनाव : धामी के सामने कांग्रेस ने निर्मला पर खेला दांव

चंपावत उपचुनाव : धामी के सामने कांग्रेस ने निर्मला पर खेला दांव

देहरादून। काफी माथापच्ची के बाद कांग्रेस ने चंपावत विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी का चेहरा घोषित कर दिया है। चंपावत सीट से निर्मला गहतोड़ी सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने खड़ी होंगी। चार मई को उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। आज कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं।
चंपावत विधानसभा सीट में उपचुनाव में धामी के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी पर दांव लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने संकेत दिए थे कि पार्टी शुक्रवार तक प्रत्याशी का नाम तय कर सकती है। चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है। चार मई को इसकी अधिसूचना जारी हो गई थी। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हुई। 11 मई नामांकन की आखिरी तारीख है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि धामी नौ मई को पर्चा दाखिल करेंगे। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply