उत्तराखंडः घट-बढ़ रहे हैं मरीज, सावधानी बरतें
team HNI
June 26, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
103 Views
- 24 घंटे में दो की मौत, 164 कोरोना पाॅजिटिव मिले
देहरादून। उत्तराखंड से कोरोना वायरस अभी तक पूरी तरह से सफाया नहीं हुआ है। भले ही पाॅजिटिव मरीजों की रफ्तार घट गई हो। लेकिन, सावधानी बरतना जरूरी है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 164 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। 2 मरीजों की मौत हो गई है। 272 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। 2510 एक्टिव केस रह गए हैं। मरीज अभी भी घट-बढ़े रहे हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलावार रिपोर्ट इस प्रकार है। अल्मोड़ा 7, बागेश्वर 4, चमोली 5, चंपावत 4, उत्तरकाशी 3, उधमसिंहनगर 5, टिहरी 6, रुद्रप्रयाग 7, पिथौरागढ़ 40, पौड़ी 4, नैनीताल 17, हरिद्वार 21, देहरादून 41 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।
2021-06-26