Saturday , May 18 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / जम्मू हवाई अड्डे पर दो विस्फोट, दो जवान घायल

जम्मू हवाई अड्डे पर दो विस्फोट, दो जवान घायल

  • ड्रोन से धमाके करने की आशंका, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

जम्मू। हवाई अड्डा परिसर (एयरफोर्स के टेक्निकल एरिया) में आज तड़के करीब 2 बजे दो विस्फोट हुए। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है। धमाके तकनीकी क्षेत्र में हुए। विस्फोटों को अंजाम देने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। इसके बाद जम्मू में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस साजिश को अंजाम देने के लिए पी-16 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। ये ड्रोन काफी नीचे उड़ सकता है। इसकी वजह से कई बार यह रडार की नजर से भी बच जाता है। सूत्रों का कहना है कि ड्रोन का संभावित लक्ष्य एक विमान था। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज की घटना के बारे में जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर वाइस एयर चीफ, एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की है। एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply