उत्तराखंड : आज रविवार को 263 मरीज मिले पॉजिटिव और 7 की मौत
team HNI
June 13, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
137 Views
देहरादून। आज रविवार को प्रदेश में 263 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं और कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। इससे लग रहा है कि उत्तराखंड में कोरोना का असर अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। अब प्रदेश में कुल 4529 एक्टिव केस रह गए हैं।
आज रविवार शाम जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून जिले से 67, हरिद्वार जिले से 55, अल्मोड़ा जिले से 12, बागेश्वर जिले से आठ, चमोली जिले से 11, चंपावत जिले से 11, नैनीताल जिले से 23, पौड़ी गढ़वाल से नौ, पिथौरागढ़ से पांच, रुद्रप्रयाग से पांच, टिहरी गढ़वाल से 20, उधम सिंह नगर से 15 और उत्तरकाशी से 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
2021-06-13