Monday , May 20 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पर्यटन सचिव ने परखी केदार धाम में व्यवस्थाएं

पर्यटन सचिव ने परखी केदार धाम में व्यवस्थाएं

  • पैदल ही मार्च किया, पुलिस चैकियों का निरीक्षण
  • कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करने के दिए निर्देश

देहरादून। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस चैकियों का भी निरीक्षण किया और वहां रजिस्टरों की जांच की। जावलकर ने कोविड प्रोटोकॉल का पूरी गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने केदारनाथ मंदिर परिसर में कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर सुनिश्चित करने के लिए देवस्थानम बोर्ड की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। कोविड को लेकर जारी एसओपी का कड़ाई से पालन को कहा। ऊखीमठ के एसडीएम जितेंद्र वर्मा से केदारनाथ धाम से संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

साथ ही केदारनाथ धाम जाकर वहां तीर्थ पुरोहितों से भी वार्ता की। कहा कि अभी भी कोविड को देखते हुए हर जरूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता तीर्थ पुरोहितों, क्षेत्रवासियों सहित सभी के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सभी से राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करने का आग्रह किया। सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर के केदारनाथ भ्रमण पर उनके साथ एसडीएम ऊखीमठ और सीईओ ऊखीमठ भी थे।

About team HNI

Check Also

चारधाम यात्रा मोर्चे पर मुखिया, सुधरे हालात

बीते रोज हरियाणा में चुनावी दौरे को छोड़ सीधे देहरादून स्थित सचिवालय में की उच्च …

Leave a Reply