Thursday , January 29 2026
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / उत्तराखंड : बीते 24 घंटे में 1687 मिले संक्रमित, 58 की मौत

उत्तराखंड : बीते 24 घंटे में 1687 मिले संक्रमित, 58 की मौत

देहरादून। आज शनिवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में 58 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई और 1687 मरीज मिले हैं। वहीं 4446 मरीजों को ठीक होने बाद डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों की संख्या 3,27,112 हो गई है। 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज शनिवार को देहरादून जिले में 285 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 186, नैनीताल में 176, ऊधमसिंह नगर में 92, टिहरी में 80, अल्मोड़ा में 130, चमोली में 203, पौड़ी में 98, बागेश्वर में 63, पिथौरागढ़ में 215, रुद्रप्रयाग में 34, उत्तरकाशी में 98, चंपावत जिले में 27 संक्रमित मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में 6360 मौतें हो चुकी है। वहीं, अब तक 283962 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। जबकि 31110 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। श्रीनगर कोविड अस्पताल में पिछले 24 घंटे में एक कोरोना संदिग्ध की मौत हुई। वहीं, अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी गिरावट आ रही है। यहां 51 कोरोना संक्रमितों और 6 संदिग्ध संक्रमित का उपचार चल रहा है। 
देवाल क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। पीएचसी देवाल के प्रभारी डॉ. शहजाद अली ने बताया कि आज शनिवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार देवाल के गांवों ओडर में चार, घेस में चार, जैनबिष्ट में दो व चौड़ गांव में 12 लोग संक्रमित मिले। संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है और उन्हें दवाइयां भेजी जा रही हैं। उधर कोरोना संक्रमण से कोटद्वार क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर उनका कोरोना उपचार किया जा रहा है। संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। 

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में बदला मौसम, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला। आज सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश …

Leave a Reply