Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के तीन जिलों में 10 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, जानिए कहाॅ-कहाॅ

उत्तराखंड के तीन जिलों में 10 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, जानिए कहाॅ-कहाॅ

  • अब परचून की दुकानें हर रोज नहीं खुलेंगी
  • अन्य जिलों में डीएम स्थिति के अनुसार लेंगे लॉकडाउन का निर्णय

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को मंत्रियों की बैठक ली। बैठक में पूरे उत्तराखंड में पूर्ण लॉकडाउन पर सहमति नहीं बनी। लेकिन देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ाया गया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस बारे में मीडिया से बातचीत में बताया कि अब पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। जिलाधिकारी अपने हिसाब कोरोना की स्थिति को देखते हुए फैसला लेंगे कि उन्हें जिले में किस तरह से कार्रवाई की जाए। इसके अलावा परचून की दुकानों को अब हर रोज नहीं खोला जा सकेगा। इसके लिए अल्टरनेट डेज की व्यवस्था होगी। हालांकि प्रदेश में मांग उठ रही है कि कम से कम 15 दिन का लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए। चमोली, पौड़ी नैनीताल, नैनीताल और टिहरी के लिए भी आदेश जिला अधिकारियों द्वारा जारी किए जा चुके हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply