Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : 24 तक फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड : 24 तक फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

देहरादून। प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू आगामी 24 अगस्त तक बढ़ा दिया है। आज सोमवार को इस बाबत नई एसओपी जारी कर दी गई है। इसमें सभी नियम और शर्तें पहले जैसी ही रखी गईं हैं।
मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने कोविड कर्फ्यू के संबंध में आज सोमवार को आदेश जारी कर दिया है।प्रदेश में सभी स्पा और सैलून खोलने की अनुमति है। सभी स्पॉ व सैलून 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले हैं। इससे पहले जिम, शॉपिंग माल, सिनेमा हॉल व स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम व इनसे संबधित सभी गतिविधियां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है। सरकार ने होटलों में स्थित कॉन्फ्रेंस हाल, स्पा व जिम को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है। प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के प्रशिक्षुओं के लिए सरकारी और गैरसरकारी प्रशिक्षण संस्थान कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ खोलने की अनुमति पहले ही दे दी है। प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। बाजार सुबह आठ से बजे से रात नौ बजे तक खुलेंगे। नगरीय क्षेत्रों में स्थित होटल रेस्तरां, भोजनालय व ढाबे रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक पहले की तरह ही बंद रहेंगे।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply