Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ब्रेकिंगः 6 जुलाई तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू, सप्ताह में अब इतने दिन खुलेंगे बजार, इनको भी मिली छूट…

ब्रेकिंगः 6 जुलाई तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू, सप्ताह में अब इतने दिन खुलेंगे बजार, इनको भी मिली छूट…

  • सप्ताह में पूरे 6 दिन खुलेंगी व्यापारिक प्रतिष्ठान
  • शाम 7 से सुबह 5 बजे तक रहेगा कोविड कर्फ्यू

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू 6 जुलाई तक बढ़ा दिया है। लेकिन उत्तराखंड में कोरोना की रफ़्तार धीरे धीरे काम होता देख व्यवसायियों को काफी हद तक छूट दी गई है। अब हफ्ते में 6 दिन दुकानें खुली रहेंगी। शाम 7 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। शनिवार और रविवार के लिए पर्यटक स्थल भी खोले जाएंगे। इन दो दिन सैलानी पर्यटक स्थलों में सैर-सपाटा कर सकते हैं। जिम भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। बाजार 6 दिन खुलेंगे लेकिन मंगलवार को सभी बाजार बंद रहेंगे। पर्यटक स्थलों में साप्ताहिक बंदी मंगलवार और बुधवार को होगी। बाहरी प्रदेशों से उत्तराखंड में आने वाले लोगों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि अभी स्कूल और कोचिंग कलास बंद रहेंगी। आमजन को किसी तरह की परेशानी न हों। इसलिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को ज्यादा छूट दी गई है। सिनेमा हाॅल पहले तरह की बंद रहेंगी।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply