Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / विशेष विमान से घर जाएंगे ग्राफिक एरा के छात्र

विशेष विमान से घर जाएंगे ग्राफिक एरा के छात्र

  • कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विवि ने उठाए कदम

देहरादून। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय विशेष विमान से छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाएगा। विशेषकर उन राज्यों और शहरों के छात्रों को यह सुविधा दी जा रही है, जिनकी सड़क मार्ग से दूरी ज्यादा है। यात्रा के दौरान उनके भोजन और पानी की व्यवस्था भी विवि करेगा, ताकि संक्रमण का खतरा कम रहे। ग्राफिक एरा में देश के कई राज्यों के छात्र पढ़ते हैं। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ अब छात्रों और उनके अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है। विवि प्रशासन भी उनको सुरक्षित घर पहुंचाने के प्रयास में लगा हुआ है। नजदीकी इलाकों के छात्र-छात्राओं को विवि पहले ही विशेष बसों व वाहनों के जरिये घर पहुंचा चुका है। अब दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों के लिए विमान की व्यवस्था की गई है। आज दो शिफ्टों में छात्रों को हॉस्टल से रवाना किया जाएगा। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने बताया कि अभी करीब तीन सौ छात्र विभिन्न हॉस्टल में रह रहे हैं। इनमें से ज्यादातर छात्र वे हैं, जिनके राज्यों में पहले निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट मांगी जा रही है। इसमें आंध्रप्रदेश, असम, पटना, वाराणसी, छत्तीसगढ़, बंगलूरू, लखनऊ के छात्र शामिल हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply