देहरादून। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दून के लच्छीवाला में आज सुबह करीब साढ़े सात बजे बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस संख्या UK07 PA 3112 यात्रियों को लेकर देहरादून से पौड़ी जा रही थी इसी दौरान बस ने लच्छीवाला के पास एक मारुति कार UK07 X 3418 को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इससे मौके पर लोगों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।
Hindi News India