Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : कल बुधवार को यूं करवट लेगा मौसम!

उत्तराखंड : कल बुधवार को यूं करवट लेगा मौसम!

देहरादून। प्रदेश में आज मंगलवार सुबह की शुरूआत कोहरे के साथ हुई। पहाड़ से लेकर मैदान तक कोहरे का असर दिखा। वहीं मौसम विभाग ने आज ऊधमसिंहनगर व अन्य मैदानी इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कल बुधवार से मौसम के करवट लेने के आसार हैं। विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। 
मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को ऊधमसिंहनगर में कोहरे का अधिक प्रभाव रहने के आसार हैं। इससे यातायात पर भी बुरा असर पड़ सकता है। तीन फरवरी को मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
उधर नैनीताल में पिछले सालों तक जनवरी में ही कई दौर का हिमपात हो जाता था, लेकिन फरवरी माह शुरू हो गया और इस बार बर्फबारी की दूरदूर तक उम्मीद नहीं है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के पूरी तरह से सक्रिय न होने के कारण हुआ है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply