Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अंकिता हत्याकांड : डीजीपी ने कहा, लड़की से अपने भाई की ‘खास‘ खातिरदारी चाहता था पुलकित!

अंकिता हत्याकांड : डीजीपी ने कहा, लड़की से अपने भाई की ‘खास‘ खातिरदारी चाहता था पुलकित!

  • मासूम अंकिता पर ग्राहकों के साथ भी गलत काम करने के लिए दबाव बना रहा था रिजॉर्ट का मालिक

देहरादून। आज शनिवार को डीजीपी अशोक कुमार ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा करते हुए बताया भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा और रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता पर अपने भाई अंकित आर्य को ‘स्पेशल सर्विस‘ देने के लिए दबाव बनाया था।

यहाँ भी पढ़ें: Ankita Murder Case : मासूम की मौत से फूटा गुस्‍सा, न्याय के लिए सड़कों पर उतरे लोग

डीजीपी के मुताबिक अंकिता के मोबाइल से मिले स्क्रीनशॉट से पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं। जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि अंकिता पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसी गलत काम के दबाव को लेकर आपस में झगड़ा हुआ और उसके बाद मासूम अंकिता की हत्या कर दी गई। पुलकित आर्य का भाई अंकित आर्य भाजपा सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष है। भाजपा ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और उसके भाई अंकित आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply