Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : विधायक हरीश धामी की बेटी की दून अस्पताल में मौत

उत्तराखंड : विधायक हरीश धामी की बेटी की दून अस्पताल में मौत

देहरादून। धारचूला विधायक हरीश धामी पूजा (25) की आकस्मिक मौत हो गई। तबीयत बिगडऩे पर पूजा को तत्काल दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज शुक्रवार को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
हरीश धामी की बेटी पूजा देहरादून में विधायक हॉस्टल में ठहरी थी। तबीयत बिगड़ने पर पूजा को तत्काल दून अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने विधायक धामी से फोन पर बात कर सांत्वना दी। लालचंद ने बताया कि धामी अभी कुमाऊं में हैं और यह दुखद सूचना पाते ही वह तुरंत दून के लिए रवाना हो गए हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply