Friday , May 3 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / कोरोना को लेकर मोदी करते हैं सिर्फ अपने ‘मन की बात’ : सोरेन

कोरोना को लेकर मोदी करते हैं सिर्फ अपने ‘मन की बात’ : सोरेन

समय-समय का फेर

  • झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान
  • प्रधानमंत्री पर एकतरफा संवाद का आरोप लगाते हुए सोरेन ने कसा तंज

रांची। झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसी की बात नहीं सुनते, वे सिर्फ अपने मन की बात करते हैं। बेहतर होता कि वे काम की बात करते। सीएम हेमंत सोरेन ने बीती रात 11 बजे मोदी से फोन पर बात होने का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है। हेमंत सोरेन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री पर एकतरफा संवाद का आरोप लगाते हुए तंज भी कसा।
हेमंत सोरेन ने कहा कि बेहतर होता अगर मोदी काम की बात करते और काम की बात सुनते। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट में कहा कि ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।’
असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोरेन को जवाब देते हुए लिखा कि ‘आपका यह ट्वीट न सिर्फ न्यूनतम मर्यादा के खिलाफ है बल्कि उस राज्य की जनता की पीड़ा का भी मजाक उड़ाना है, जिनका हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री ने फोन किया था। बहुत ओछी हरकत कर दी आपने। मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी गिरा दी।’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेमंत सोरेन नाखुश हैं क्योंकि उन्हें अपने राज्य से संबंधित मुद्दे के बारे में अवगत कराने की अनुमति नहीं दी गई। प्रधानमंत्री ने केवल कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की। उधर देशभर में फैली कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए झारखंड में सरकार क्या कदम उठाने जा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रणनीति बताई। उन्होंने कहा कि कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण पर सरकार की पैनी नजर है।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply