Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : रेखा ने खुद सीएम को सौंपी टेंडर की फाइल

उत्तराखंड : रेखा ने खुद सीएम को सौंपी टेंडर की फाइल

  • महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में आउटसोर्सिंग एजेंसी से जुड़ी टेंडर की फाइल का मामला  

देहरादून। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में आउटसोर्सिंग एजेंसी से जुड़ी टेंडर की फाइल मुख्यमंत्री के पास पहुंच गई है। राज्यमंत्री रेखा आर्य सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में फाइल लेकर खुद पहुंची हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फाइल मंगाई थी। संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में मुख्यमंत्री के स्तर से आज कोई निर्णय हो सकता है। वहीं राज्यमंत्री रेखा आर्य ने अपने सभी विभागों के अधिकारियों की एसीआर रिपोर्ट तलब की है, लेकिन उन्हें अब तक एक भी रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। राज्यमंत्री का कहना है कि वर्ष 2017 से अब तक कितने अधिकारियों की एसीआर रिपोर्ट उनके पास आई है, इसकी उन्हें जानकारी दी जाए।
महाराज ने कहा, हर मंत्री को मिले एक सचिव : सचिवों की सीआर लिखे जाने के मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का सोमवार को नया बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि यदि सचिवों की सीआर को लेकर कोई तकनीकी दिक्कत है तो हर मंत्री को एक सचिव दे दिया जाए, जिसके पास मंत्री वाले सभी विभाग हों। महाराज का यह बयान टीवी चैनल व सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। महाराज से जब मीडियाकर्मी ने सचिवों की सीआर को लेकर तकनीकी अड़चन के बारे में पूछा गया तो उनके पास इसका भी जवाब था।
महाराज ने कहा कि सचिवों के पास अलग-अलग मंत्रियों के विभाग को लेकर यदि कोई तकनीकी दिक्कत है तो उनका सुझाव है कि हर मंत्री को एक सचिव दे दिया जाए। एक सचिव के पास अलग-अलग विभाग होने से उन्हें इधर-उधर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक सचिव के पास सारे विभाग हो जाएं और वह एक मंत्री के पास हो तो इससे कार्यदक्षता में बढ़ेगी। कार्य में भी तेजी भी आएगी। गौरतलब है कि महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य के आईएएस अधिकारी वी. षणमुगम से विवाद के बाद सतपाल महाराज ने सचिवों की सीआर मंत्रियों द्वारा लिखे जाने की मांग उठाई थी।
इस मांग के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिहं रावत और सुबोध उनियाल ने भी कहा था कि सचिवों वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट व सीआर उनके पास नहीं आती है। इस बाबत मुख्यमंत्री का कहना था कि प्रदेश में आईएएस अफसरों की कमी के कारण एक-एक सचिव को कई-कई विभाग देने होते हैं। उनके पास मंत्रियों के अलग-अलग विभाग होने से मंत्रियों के सीआर लिखने में व्यावहारिक दिक्कतें हैं।
भगत ने जताई महाराज के बयान से असहमति : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बयान से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने असहमति जताई है । मीडियाकर्मियों के प्रश्न के जवाब में भगत ने कहा कि प्रदेश में आईएएस अफसरों की कमी है। इसलिए हर मंत्री को एक सचिव देना मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि सचिवों की सीआर लिखने का अधिकार मंत्रियों के पास है। सीआर लिखने से उन्हें किसी ने मना नहीं किया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply