टिहरी : नदी में गिरा डंपर, चालक समेत दो लोगों की मौके पर मौत
team HNI
November 12, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, टिहरी गढ़वाल, राज्य
162 Views
टिहरी। आज शुक्रवार तड़के जिले में बिजपुर पनियाला माेटर मार्ग पर पुल के समीप एक डंपर नदी में गिर गया। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिजपुर पनियाला माेटर मार्ग पर पुल के समीप एक डंपर शुक्रवार तड़के जलकुर नदी में गिर गया। जिसमें सवार दाे लाेगाें की घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों काे नदी से निकालने के लिए राहत-बचाव अभियान चलाया। हादसे का शिकार हुए डंपर का चालक जयराज सिंह पुत्र कुंवर सिंह (28 वर्ष) और संतोष सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह (35 वर्ष) दोनों प्रतापनगर पट्टी उपली रमाेली के कंडियाल गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
ACCIDENT TEHRI uttarakhand 2021-11-12