देहरादून: ई-रिक्शा बुक कर साथ ले गये युवकों ने चालक की ली जान
team HNI
November 29, 2022
अपराध, उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून
86 Views
देहरादून। यहां के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट गुच्चू पानी में आज मंगलवार को एक युवक की हत्या कर दी गई। हादसे का शिकार हुआ युवक ई-रिक्शा चलाता था।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि युवक सोमवार से लापता था। युवक की पहचान मोहसिन निवासी मेहूवाला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को तीन युवक मोहसिन की ई-रिक्शा बुक कर अपने साथ ले गए थे। मोहसिन की ई-रिक्शा गुच्चू पानी तिराहे पर खड़ी हुई थी। परिजन ही उसे ढूंढते हुए वहां तक पहुंचे थे।
पुलिस के अनुसार मोहसिन के सिर पर चोट के निशान हैं। शव के आसपास खाने पीने की चीजें भी पड़ी हुई थीं। शराब की बोतल भी वहीं पर रखी मिली। हत्या किसी पत्थर से वार कर की गई है। मोहसिन का शव भी झाड़ियों के पास पत्थरों में पड़ा मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
CRIME NEWS dehradun MURDER 2022-11-29