रुड़की। हरिद्वार जनपद के रुड़की में एक दवाई कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कर्मचारी की मौत से गुस्साए परिजनों ने सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार युवक मूल रूप से सहारनपुर का रहना वाला था। युवक रुड़की के सुनहरा निवासी मिथुन(26) रुड़की के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दवा कंपनी में काम करता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात युवक कंपनी से ड्यूटी कर कमरे पर लौटा था। रात में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी आनन फानन में परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
वहीं आज परिजनों ने एक युवती पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा किया। साथ ही पुलिस को तहरीर देकर युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं गंगनहर कोतवाली प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। साथ ही तहरीर के आधार पर युवती से भी पूछताछ की जाएगी।
Hindi News India