Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : जून की तपिश में फिर धधकने लगे जंगल

उत्तराखंड : जून की तपिश में फिर धधकने लगे जंगल

देहरादून। प्रदेश में एक बार फिर जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते दो दिनों से पौड़ी जनपद के श्रीनगर व टिहरी जनपद के कीर्तिनगर के आसपास के जंगलों में आग लगी हुई है, जिससे अमूल्य वन संपदा जलकर खाक हो रही है। आज शनिवार दोपहर श्रीनगर शहर से महज 3 किमी की दूरी पर बुगाणी रोड और कीर्तिंनगर ब्लॉक के नैथाणा, बढियारगढ़ के आसपास जंगलों में आग अचानक तेजी से फैलने से दहशत का माहौल पैदा हो गया। जिस पर काबू पाने के लिये वन विभाग की टीम जुटी रही।
हालांकि वन विभाग के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विषम परिस्थिति के चलते वन विभाग के कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वन विभाग के कर्मचारियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग को मुख्य सड़क तक आने से रोका। श्रीनगर के रेंजर मनोज रावत ने बताया कि गर्मी बढ़ने की वजह से फिर जंगलों में आग की घटनाएं सामने आने लगी हैं। इसके लिये आम जनता को भी जागरूक रहना चाहिये।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply