Monday , June 30 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर मारा छापा, धरे गये 6 फर्जी अधिकारी

उत्तराखंड : फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर मारा छापा, धरे गये 6 फर्जी अधिकारी

ऋषिकेश। आज शुक्रवार को फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर यहां वाल्मीकि बस्ती में एक डाक कर्मी के घर में छापामारी कर रहे फर्जी आयकर अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक महिला समेत छह फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सभी लोग दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह वाल्मीकि बस्ती में छह लोग एक डाक कर्मी के घर पहुंचे। उन्होंने डाक कर्मी को बताया कि वे आयकर विभाग के अधिकारी हैं और उसके घर पर छापामारी की कार्रवाई हुई है। पहले तो डाक कर्मी के परिवार में हड़कंप मच गया, लेकिन उनके हावभाव देखकर परिवार के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद से फर्जी अधिकारियों को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उन फर्जी अधिकारियों से पूछताछ में जुटी है और पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने इस तरह के ‘छापों’ से कितने लोगों को चूना लगाया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply