Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / अपराध / ऋषिकेश : नशीली चीज खिलाकर युवती से गैंगरेप

ऋषिकेश : नशीली चीज खिलाकर युवती से गैंगरेप

ऋषिकेश। यहां वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर एक युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने युवती को अस्पताल भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के गार्ड को एक युवती बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। होश में आने पर युवती ने बताया कि कुछ लोगों ने उसे जबरन नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेलवे स्टेशन पर ही रात में सामूहिक दुष्कर्म किया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ की और उसे मेडिकल के लिए राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं है। रात में उसे कुछ युवक नशीला पदार्थ खिलाकर युवती को यहां लाए, जिसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। मामले की जांच के साथ ही आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जिसके लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply