Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : रिकॉर्ड टाइम में बनाई एक किमी लंबी रेलवे सुरंग

उत्तराखंड : रिकॉर्ड टाइम में बनाई एक किमी लंबी रेलवे सुरंग

  • उत्तराखंड में 26 दिन में तैयार हुई रेलवे टनल, 2024 में पूरा होगा 4200 करोड़ का प्रोजेक्ट

ऋषिकेश। उत्तराखंड में रेल विकास निगम लिमिटेड के रेल प्रोजेक्ट-2 के तहत ऋषिकेश से लेकर कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन के काम ने गति पकड़ ली है। 4200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में शिवपुरी से ब्यासी तक के बीच 1 किलोमीटर टनल का काम केवल 26 दिनों में पूरा कर लिया गया है। इतने कम समय में टनल का काम पूरा करना एक नया कीर्तिमान है। इस रेल लाइन के पूरा होते ही ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच यात्रा का समय 7 घंटे से घटकर सिर्फ 2 घंटे हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट से देवभूमि के 5 जिलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और ये राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उत्तराखंड के लिए ये प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में घोषित किया था। पर्यटकों की सुविधा के लिए ऋषिकेश से लेकर कर्णप्रयाग तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। जानकारी के अनुसार 125 किमी लंबी इस परियोजना के दिसंबर 2024 तक पूरा होने की संभावना है। इस प्रोजेक्ट को लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड पूरा कर रही है। परियोजना में रेल लाइन पर 12 नए रेलवे स्टेशन, 17 सुरंगें होंगी, जिसके पूरा होने से उत्तरी भारत में पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है। इस रेल परियोजना से उत्तराखंड में पर्यटन, रोजगार और व्यापार को बढावा मिलेगा।

इसकी मॉनिटरिंग सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद भी कर रहे हैं। पहाड़ों के बीच से रेल लाइन को निकालने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। 125 किलोमीटर लम्बे इस प्रोजेक्ट में देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, गौचर, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली और कर्णप्रयाग जिलों को आपस में जोड़ा जाएगा।
ऋषिकेश से देवप्रयाग तक आरओबी का काम शुरू हो चुका है। इसके ब्लॉक सेक्शन का काम 2023-24 और देवप्रयाग से कर्णप्रयाग तक के ब्लॉक सेक्शन का कार्य 2024-25 तक पूरा किया जाने का लक्ष्य है। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम को रेलवे सेवा से जोड़ने के लिए लगभग 327 किलोमीटर लंबाई की चार रेलवे लाइन अलाइनमेंट पर भी काम शुरू कर दिया गया है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply