Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दून रैली में धमाका: गैस के गुब्बारे फटने से भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई झुलसे

दून रैली में धमाका: गैस के गुब्बारे फटने से भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई झुलसे

देहरादून। आज बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत के स्वागत में रैली के दौरान हादसा हो गया। गैस के गुब्बारे फटने से शशांक समेत कई कार्यकर्ता झुलस गये। हादसे के कारण रैली रद्द कर दी गई।
आज भाजपा महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में शशांक के स्वागत के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली थी। कनक चौक के निकट बाइक रैली शुरू हुई और घंटाघर पहुंची। वहां जैसे ही शशांक जीप पर चढ़े. तभी अचानक जीप में बंधे गुब्बारे फूट गए और आग लग गई। जिसमें वह और जीप पर चढ़े अन्य कार्यकर्ता झुलस गये। 

आनन फानन में उन्हें कोरोनेशन अस्पताल लाया गया।अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक गहतोड़ी के मुताबिक अंशुल चावला का बायां कान झुलस गया था। ऋषभ पाल के चेहरे पर बर्न था।नवीन कुमार के राइट हैंड पर रेडनेस थी और उत्कर्ष के सिर पर बाल जल गए थे.। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply