Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड को 16 जनवरी से देशव्यापी कोविड -19 टीकाकरण अभियान की वैक्सीन मिली

उत्तराखंड को 16 जनवरी से देशव्यापी कोविड -19 टीकाकरण अभियान की वैक्सीन मिली

देहरादून-देशभर में 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत उत्तराखंड के लिए वैक्सीन की पहली खेप आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच गयी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. केएस मर्तोलिया ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर यह वैक्सीन प्राप्त की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को वैक्सीन की पहली खेप के रूप में एक लाख तेरह हजार टीके मिले हैं। प्रथम चरण में राज्य के 50 हजार हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 की यह वैक्सीन लगाई जानी है। जबकि दूसरे चरण में पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, होमगार्ड के जवान, राजस्व कर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाए जाने हैं।

वैक्सीन के दो डोज के हिसाब से हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे। पहली वैक्सीन लगाने के बाद 28 वें दिन में दूसरी डोज लगाई जाएगी। प्रत्येक लाभार्थी को एक वैक्सीनेशन कार्ड भी दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक डोज के साथ आटो डिस्पोजेबल सीरिंज भी उपलब्ध कराई गई हैं। उत्तराखंड में देहरादून को स्टेट सेंटर जबकि अल्मोड़ा व पौड़ी को सब-सेंटर बनाया गया है। दून स्थित राज्य औषधि भंडार से इसे विभिन्न जनपदों में भेजा जाएगा। प्रत्येक वैक्सीन वाहन के साथ एक-एक पुलिस स्कार्ट वाहन भी उपलब्ध कराया गया है। कोविड वैक्सीन सभी जनपदों के वैक्सीन भंडारगृह में गुरुवार को पहुंच जाएगी। टीकाकरण अभियान के लिए राज्य में कुल 317 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। जहा पर वैक्सीन का रखरखाव एवं उचित तापमान पर स्टोरेज की व्यवस्था की गई है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में पांच और मरीजों में कोविड की पुष्टि, दस पहुंची संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस …

Leave a Reply