उत्तराखंड : अतिथि शिक्षकों का मानदेय हुआ 25 हजार, शासनादेश जारी
team HNI
August 26, 2021
उत्तराखण्ड, एजुकेशन, चर्चा में, देहरादून, राज्य
146 Views
देहरादून। आज गुरुवार को धामी सरकार ने 4000 से अधिक अतिथि शिक्षकों का मानदेय 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया है। गुरुवार शाम को शासन ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि कैबिनेट बैठक में लंबे समय से मानदेय बढ़ाए जाने की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया था। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया था कि प्राथमिकता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की गृह जिलों में तैनाती की जाएगी। जबकि उनके पदों को खाली नहीं माना जाएगा। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में चार हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को बड़ी राहत मिली है, लेकिन गेस्ट टीचरों के पदों को खाली न माने जाने के कैबिनेट के इस फैसले से नियमित शिक्षक नाराज हैं।
GUEST TEACHAR uttarakhand 2021-08-26