Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : आज से इन 6 जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड : आज से इन 6 जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार से अगले 24 घंटों से देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में 12 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के छह जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के साथ तीव्र बौछार पड़ सकती है। आने वाले दिनों में मानसून और रफ्तार पकड़ेगा। 10 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने के साथ गर्जना हो सकती है। तीव्र बौछारों के साथ भारी बारिश हो सकती है। 11 जुलाई को जिन जिलों में मौसम खराब रहेगा, उनमें नैनीताल, पिथौरागढ़ देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और चंपावत जैसे जिले शामिल हैं। यहां कहीं-कहीं बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। 12 जुलाई को टिहरी, देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल और पिथौरागढ़ के लोग सावधान रहें।
इस तरह मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक सावधानी बरतने की सलाह दी है। इस दौरान भारी बारिश और तीव्र बौछार के चलते भूस्खलन और प्राकृतिक आपदा की भी आशंका है। मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने स्थानीय निवासियों के लिए चेतावनी जारी की है। आपदा से निपटने की तैयारियां की जा रही हैं। संवेदनशील जगहों पर रहने वाले लोग सतर्क रहें। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply