उत्तराखंड : इन जिलों में 4 दिनों तक झेलिये जबरदस्त गर्मी!
team HNI
June 28, 2021
उत्तराखण्ड, ऊधमसिंह नगर, चर्चा में, देहरादून, राज्य, हरिद्वार
135 Views
देहरादून। प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज ने मौसम विज्ञानियों के साथ ही आमजन को भी चौंका दिया है। मानसून के दस्तक देने के बावजूद पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश की जगह जबरदस्त गर्मी पड़ रही है।
आज सोमवार को मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना है। जबकि देहरादून, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार जैसे मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना न के बराबर है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून में अधिकतम 81 फीसदी आर्द्रता दर्ज की गई। मौसम विभाग से जुड़ी कई वेबसाइटों पर नजर डालें तो अगले चार दिनों तक यानी एक जुलाई तक देहरादून व आसपास के इलाकों में जबरदस्त गर्मी पड़ने के पूरे आसार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक जुलाई के बाद ही बारिश की संभावना जताई गई है।
2021-06-28