देहरादून। उत्तराखंड के लोगों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) देहरादून से लद्दाख की हवाई यात्रा कराएगा। इसके लिए आईआरसीटीसी की ओर से विशेष टूूर पैकेज तैयार किया गया है। आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक विशेष टूर पैकेज के तहत पर्यटक 14 सितंबर से लेकर पांच दिसंबर तक सात रात और आठ दिन का पैकेज ले सकेंगे।
अमित राणा आइआरसीटीसी अधिकारी देहरादून ने बताया कि आइआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ की ओर से यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए पहली बार यात्रियों को देहरादून, ऋषिकेश एवं हरिद्वार से सड़क मार्ग से नई दिल्ली ले जाया जाएगा। जबकि नई दिल्ली से लेह जाने और आने की व्यवस्था हवाई जहाज के जरिये की गई है। यात्रियों के खाने पीने के साथ ही उनके ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है।
इन स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण…
यात्रा के दौरान पर्यटकों को लेह में होटल में ठहरने के साथ ही स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुंडर व तुर्तुक गांव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसिद्ध पैंगोंग झील का भ्रमण कराया जाएगा।
यह टूर पैकेज…
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 49,500/- रुपये प्रति व्यक्ति।
दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 44,500/- रुपये प्रति व्यक्ति।
तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 43,900/ रुपये प्रति व्यक्ति।
माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 42,000/- (बेड सहित) और मूल्य 38,800/- (बिना बेड के) होगा।
यह है टूर पैकेज के दिन…
14 सितंबर से 21 सितंबर 2022
21 सितंबर से 28 सितंबर 2022
28 सितंबर से 05 अक्टूबर 2022
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए करें संपर्क…
देहरादून- 8650930962/8287930665
लखनऊ- 8287930911/8287930908/8287930902
Hindi News India