उत्तराखंड इस साल भी कांवड़ यात्रा स्थगित
team HNI
July 2, 2021
आस्था, उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
183 Views
- कोरोना संक्रमण के खतरे से सरकार ने आदेश किए जारी
देहरादून। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल की तरह इस साल भी सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के निर्देश के बाद शहरी विकास विभाग ने इसके आदेश कर दिए। हर साल कांवड़ यात्रा में देशभर से श्रद्धालु आते हैं। उनकी आवाजाही से कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। कोरोना की तीसरी लहर और वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस को देखते हुए कांवड़ यात्रा न करने का फैसला लिया है। हर साल कांवड़ यात्रा में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लाखों शिव भक्त गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार आते थे।
2021-07-02