Sunday , May 5 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तरकाशी के आखिरी गांव मौण्डा में घनघनाने लगे फोन

उत्तरकाशी के आखिरी गांव मौण्डा में घनघनाने लगे फोन

  • पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के अथक प्रयासों का प्रतिफल
  • टाॅवर लगने से 15 गांवों के ग्रामीणों को मिली नेटवर्क सुविधा
  • ग्रामीणों ने जताया रवि शंकर प्रसाद व त्रिवेंद्र का आभार

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की दूरदर्शिता से उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती गांवों में मोबाइल घनघनाने लग गए हैं। पूर्व सीएम के अथक प्रयासों से केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पूर्व में उत्तरकाशी जिले के ब्लॉक-मोरी के आखिरी गांव-मौण्डा में जीओ टाॅवर लगाने की स्वीकृति दी थी। अब यहां नेटवर्क सुचारू रूप से शुरू हो गया है। विदित हो कि करीब 10 से 15 गांवों में टाॅवर नहीं होने से मोबाइल शोपीश बन गए थे। ग्रामीणों को नेटवर्क की समस्या से जुझना पड़ता था। यहां के लोगों की समस्या को त्रिवेंद्र रावत ने करीब से जाना और उनकी समस्या के निदान के लिए पूरा प्रयास किया, जिसका प्रतिफल है कि आज यहां जीओ का टाॅवर लगने से नेटवर्क चालू हो गया है। नेटवर्क की सुविधा क्षेत्र के करीब 15 गांवों को मिलने लगी है। नेटवर्क शुरू होने से यहां के ग्रामीण फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री और पूर्व त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया है।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply