Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / श्रीनगर गढ़वाल के नौगांव में 50 मवेशी मलबे में दबे

श्रीनगर गढ़वाल के नौगांव में 50 मवेशी मलबे में दबे

  • प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर, नुकसान के आकलन में जुटी
  • घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, दशहत के साए में लोग

श्रीनगर। प्रदेश में लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन होने से लोग भय के साये में जीने को मजबूर हैं। श्रीनगर के निकट खिर्सू ब्लॉक के नौगांव के चलूड़ी में भारी भूस्खलन आने से करीब 50 मवेशी मलबे में दब गई है। जिसमें 45 से अधिक बकरियां, दो बैल और तीन गाय दब गई हैं। घटा बीते देर रात की बताई जार है। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन की टीम मौके पर नुकसान का आकलन करने में जुट गई है। विदित हो कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगतार बारिश होने से कई जगह भूस्खलन होने से लोगों को जीना मुहाल हो गया है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply