Tuesday , May 7 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / मुंबई: चार स्थानों पर बम रखने की फर्जी काॅल ने कराई पुलिस की परेड

मुंबई: चार स्थानों पर बम रखने की फर्जी काॅल ने कराई पुलिस की परेड

  • अमिताभ बच्चन के आवास सहित बताए गए स्थानों पर बम निरोधक दस्ते ने ली तलाशी
  • दो लोगों को लिया हिरासत में, जांच जारी

मुंबई। बम की एक फर्जी काॅल ने महाराष्ट्र पुलिस की परेड कर दी। मंुबई। पुलिस नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार रात को एक काॅल आई कि मुंबई में चार स्थानों सीएसएमटी, भायखला स्टेशन, दादर स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन के आवास पर बम रखे हैं। बम की सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और जीआरपी की टीम ने तलाशी ली। लेकिन जांच में यह कॉल फर्जी निकला। अब इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की सीआईयू (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना पर मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि फोन आने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और स्थानीय पुलिसकर्मी इन स्थानों पर पहुंचे और तलाश अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि अभी तक इन स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया, लेकिन वहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों तो तैनात किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply