Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हल्द्वानी : ‘हम एक दूसरे के बिना जी नहीं सकते…’ लिख प्रेमी युगल ने दी जान!

हल्द्वानी : ‘हम एक दूसरे के बिना जी नहीं सकते…’ लिख प्रेमी युगल ने दी जान!

हल्द्वानी। क्षेत्र में घर वालों के शादी से इनकार करने पर प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों के शव एक दुकान में पड़े मिले। मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार स्यूड़ा गांव का रहने वाला हीरा (25) अपने गांव की रहने वाली इंटर की छात्रा अनीता (18) से प्यार करता था। इसकी भनक दोनों के परिवार को लग गई थी। दोनों परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया था। हीरा गांव की सड़क पर परचून की दुकान करता था। दुकान पर अनीता का आना-जाना लगा रहता था। परिवार के लोगों ने अनीता की शादी दूसरी तय करने की तैयारी शुरू कर दी थी।
शनिवार की रात अनीता की मां ने अपनी दोनों बेटियों को दूसरे मकान पर जानवरों की देखभाल करने के लिए बुलाया। अनीता ने अपनी छोटी बहन को भेज दिया, लेकिन खुद नहीं गई। वह हीरा की दुकान में पहुंच गई। हीरा की मां सुबह दुकान पर पहुंची तो दोनों बेसुध पड़े थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया।
सुसाइड नोट में लिखा गया है कि दोनों की शादी के लिए परिवार के लोग राजी नहीं हैं। वे एक दूसरे से प्यार करते हैं। एक दूसरे के बिना जी नहीं सकते हैं। इसी कारण इस दुनिया को छोड़ने का निर्णय लिया है। स्यूड़ा गांव में दो मौतों से मातम पसरा हुआ है। दोनों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दोनों के पिता काश्तकारी कर घर का खर्च चलाते हैं। पटवारी हेम पलड़िया ने बताया कि दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply