Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड को भी नहीं मिली वैक्सीन, एक मई से शुरू होने वाला महावैक्सीनेशन अभियान टला

उत्तराखंड को भी नहीं मिली वैक्सीन, एक मई से शुरू होने वाला महावैक्सीनेशन अभियान टला

देहरादून। अन्य कई राज्यों की तरह देवभूमि को भी वैक्सीन नहीं मिल पाई है। जिससे प्रदेश में एक मई से शुरू हो रहा महावैक्सीनेशन अभियान स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिनों के लिए टाल दिया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि प्रदेश को वैक्सीन न मिलने के कारण अभियान शुरू नहीं किया जा रहा है, लेकिन पर्याप्त कोटा मिलने के बाद जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा। 
गौरतलब है कि विभाग ने कल शनिवार से शुरू हो रहे अभियान की तैयारियां कर ली थीं, लेकिन विभाग को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिली। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना था कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में पूर्व में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के 18 से 45 वर्ष के सभी लोगों को निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया गया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply