Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : ट्रेन की चपेट में हाथी और बच्चे की मौत, गुस्साए हाथियों ने रेलवे ट्रैक घेरा

उत्तराखंड : ट्रेन की चपेट में हाथी और बच्चे की मौत, गुस्साए हाथियों ने रेलवे ट्रैक घेरा

रुद्रपुर। यहां टांडा से पांच किलोमीटर आगे आगरा फोर्ट से चलकर रामनगर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर नर हाथी और एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साये हाथियों ने रेलवे ट्रैक को घेर लिया है और वहीं बैठे हैं। वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है और हाथियों के शांत होने का इंतजार कर रही है। इस घटना के बाद ट्रेन के यात्रियों को वापस सिडकुल हाल्ट से रामनगर काशीपुर गूलरभोज के लिए बस से भेजा गया है। 
घटना से गुस्साए हाथियों ने रेलवे ट्रैक घेर कर ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया। घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच कर हाथियों के शांत होने का इंतजार कर रही है। घटना के बाद काशीपुर से कासगंज आने वाली ट्रेन भी वापस गूलरभोज से काशीपुर को भेज दी गई है। यह घटना सिडकुल रेलवे हाल्ट से करीब 500 मीटर घनघोर जंगल में हुई है, जहां पर मोबाइल सिग्नल भी नहीं आ रहे हैं। घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा है। रेलवे और वन विभाग के अधिकारी मौके पर हैं।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply