उत्तराखंड : त्योहारों के मौसम में ठंड और फ्लू का भी खतरा!
team HNI
October 31, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
113 Views
- मौसम विभाग के अनुसार दिन और रात के तापमान में 18 डिग्री से ज्यादा का अंतर, बरतें सावधानी
देहरादून। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में त्योहारों के मौसम में ठंड और फ्लू का भी खतरा मंडराने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से ठंड से बचाव करने की अपील की है।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में आजकल अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 18 डिग्री से अधिक का अंतर बना हुआ है। विशेषकर मैदानी क्षेत्रों में अंतर 18 डिग्री से भी ज्यादा है। शुक्रवार को भी तापमान में 18.8 डिग्री का अंतर रिकॉर्ड किया गया। ऐसी स्थिति में ठंड लगने और फ्लू के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसको देखते हुए लोगों से ठंड से बचाव करने को कहा है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले एक हफ्ते तक मौसम इसी तरह का बना रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इस समय सुबह और शाम की ठंड खतरनाक साबित हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फवारी का अनुमान है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है।
2020-10-31