Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड में बदमाशों का आतंक, बाइक सवार युवक को दिनदहाड़े मारी गोली…

उत्तराखंड में बदमाशों का आतंक, बाइक सवार युवक को दिनदहाड़े मारी गोली…

हरिद्वार। उत्तराखंड क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है। यहां आए दिन हत्या, लूट, डकैती, चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है। हरिद्वार जिले के लक्सर में दिनदहाड़े युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे तत्काल पास के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया। इस वारदात के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं।

मिलीं जानकारी के अनुसार अकोढ़ा खुर्द निवासी अर्जुन ने बताया कि आज शनिवार को उसका भाई अनुज बाइक से कुछ सामान लेने के लिए मुंडाखेड़ा कलां गांव जा रहा था। तभी अकोढ़ा और मुंडाखेड़ा गांवों के बीच जब वो पत्थर फोड़ जगह पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद विशाल और कार्तिक निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनुज से मारपीट और गाली गलौज की।

आरोप है कि जब अनुज आरोपियों से बचकर भागने लगा तो उसके सर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया और इसके बाद उन्होंने जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। गोली सीधा अनुज के कूल्हे पर लगी और वो घायल होकर वहीं नीचे गिर पड़ा। इतना ही नहीं आरोपी भागते हुए भी फायरिंग करते रहे और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। फरार हुए आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीमें लगातार दबिश भी दे रही हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …