Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: गोबर के अंदर मिला नवजात का शव, विधवा माँ गिरफ्तार

उत्तराखंड: गोबर के अंदर मिला नवजात का शव, विधवा माँ गिरफ्तार

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जनपद के नंदानगर विकासखंड के एक गांव से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं। यहाँ एक विधवा महिला ने अपने गर्भ में पल रहे नवजात को प्रसव के बाद गोबर के ढेर में दबाकर जान से मार दिया। गांव के लोगो को जब शक हुआ तो ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद ग्रामीणों और महिला मंगल दल की महिलाओं के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने महिला की निशानदेही पर गोबर के ढ़ेर से भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

नंदानगर थाना पुलिस की ओर से महिला के साथ घटना में शामिल लोगो के बारें में पूछताछ की जा रही है, लेकिन महिला पुलिस को कुछ भी बताने से मना कर रही है। ऐसे में अभी DNA रिपोर्ट के आधार पर भ्रूण के पिता का पता लग सकेगा।

बताया जा रहा है कि महिला के पति की करंट लगने से 10 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। मौजूदा समय में आरोपी महिला के तीन बच्चे भी हैं। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर BNS की धारा 91 (गर्भपात करना या कराना, अवैध रूप से भ्रूण नष्ट करना)और धारा 94 (शव को छिपाने या नष्ट करने का अपराध) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …