देहरादून। उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम धामी समेत 40 दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है। पार्टी ने प्रचार के लिए कई पूर्व सीएम और विधायकों को भी शामिल किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ उधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जिले के नगर निगम क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर सकते है।

बता दें कि बीजेपी से पहले कांग्रेस भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुकी है। कांग्रेस से स्टार प्रचारकों में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल जैसे नेताओं के नाम शामिल है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए आगामी 23 जनवरी को वोटिंग होगी, जिसका परिणाम 25 को आएगी। यानी मतगणना 25 जनवरी को होगी। उत्तराखंड में सबकी नगर उत्तराखंड के 11 नगर निगमों पर होगी। प्रदेश में कुल 102 निकाय है, जिसमें से 100 निकायों में चुनाव हो रहे है।
Hindi News India