Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / एक और ग्रामीण को भालू ने किया घायल

एक और ग्रामीण को भालू ने किया घायल

  • उत्तरकाशी जिले के नटीन गांव की घटना
  • हिम्मत जुटाकर भालू से भिड़ गए कुंवर सिंह

देहरादून। उत्तरकाशी जिला भटवाड़ी ब्लाॅक के नटीन गांव के कुंवर सिंह पोखरियाल पर भाले ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार कुंवर सिंह शनिवार को मवेशियों को चराने जंगल गए थे। अनाचक भालू ने उन पर हमला कर दिया। लेकिन कुंवर ने हिम्मत नहीं हारी और भालू से भिड़ गए। शोर को सुनकर अन्य ग्रामीण भी एकत्र हो गए। लोगों के शोर मचाने पर भालू कुंवर सिंह पोखरियाल को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। गंभीर रूप से घायल कुंवर सिंह पोखरियाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत देख कर उन्हें वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कुछ दिन पहले पौड़ी में भी एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया था। आए दिन पहाड़ों में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन वन विभाग इस कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर भालू को पकड़ने की मांग की है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply