Tuesday , May 14 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / फिर सहमे रैणी गांव के लोग, जानिये क्यों

फिर सहमे रैणी गांव के लोग, जानिये क्यों

  • ऋषि गंगा का जल स्तर बढ़ा
  • जोशीमठ-मलारी हाईवे 20 मीटर ध्वस्त

देहरादून। रविवार रात को हुई मूसलाधार बारिश ने जोशीमठ-मलारी हाईवे रैणी गांव के समीप करीब 20 मीटर तक ध्वस्त कर दिया है। ऋषि गंगा नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है, ऋषि गंगा पर हाल ही में बीआरओ ओर से स्थापित बैली ब्रिज को भी नदी से खतरा पैदा हो गया है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं। हाईवे के क्षतिग्रस्त होने से चीन सीमा क्षेत्र में सेना की आवाजाही भी बाधित हो गई है। ऋषि गंगा पर हाल ही में बीआरओ ओर से स्थापित बैली ब्रिज को भी नदी से खतरा पैदा हो गया है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कौडियाला-व्यासी के बीच बंद हो गया है। जिससे मलेथा और देवप्रयाग से ट्रैफिक टिहरी रूट पर डाइवर्ट किया गया है। मलबा आने की वजह से मार्ग सुबह से बंद है। दूसरी ओर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सोमवार को कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश की पूरी संभावना है। वहीं राज्य के अन्य जिलों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बौछार की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राज्य के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply