Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: 10 हजार की रिश्वत लेते पेशकार रंगे हाथ गिरफ्तार

उत्तराखंड: 10 हजार की रिश्वत लेते पेशकार रंगे हाथ गिरफ्तार

रुड़की (हरिद्वार)। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। देहरादून सेक्टर की ट्रैप टीम ने सोमवार,19 मई (आज) को हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित अपर तहसीलदार कार्यालय में तैनात पेशकार रोहित को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 पर दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी बहन की कृषि भूमि से संबंधित एक मामला तहसीलदार न्यायालय, रुड़की में विचाराधीन था। इस प्रकरण में न्यायालय द्वारा दिनांक 24 मार्च 2025 को एकपक्षीय आदेश पारित किया गया था। उक्त आदेश को चुनौती देते हुए शिकायतकर्ता ने 21 अप्रैल 2025 को न्यायालय में पुनः सुनवाई हेतु एक रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र दायर किया।

शिकायत के अनुसार, इस प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई आगे बढ़ाने के एवज में कार्यालय में तैनात पेशकार रोहित द्वारा 25,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई। शिकायतकर्ता इस भ्रष्ट आचरण से व्यथित होकर सीधे सतर्कता अधिष्ठान से संपर्क में आया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की ट्रैप टीम ने जाल बिछाया और सोमवार को रोहित पुत्र रामपाल सिंह, निवासी मकान संख्या 273, ग्राम कस्बा रुड़की, जनपद हरिद्वार को दस हजार रुपये की किस्त लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …