हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने आरोपी को शरण देने वाले मामा को गिरफ्तार करने के बाद आरोपी के पिता, भाई, जीजा और चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
सिडकुल क्षेत्र में मुल्कीनगर, रावली महदूद में एक महिला के साथ दुष्कर्म और लोहे की रॉड से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल करने की वारदात हुई थी। आरोपी रजत वारदात के बाद कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपने मामा विनोद के घर छिपा हुआ था। मामा ने न केवल उसे शरण दी, बल्कि घटना में इस्तेमाल बाइक को भी छिपाने की कोशिश की।
पहले ही पुलिस आरोपी को शरण देने वाले मामा विनोद को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपी को फरार कराने और छिपाने में उसके अन्य परिजनों की भी अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के पिता सतपाल, भाई शुभम, जीजा विकास व चाचा यशपाल निवासीगण सहदेवपुर पथरी को गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।